नमस्कार मित्रो, यदि आपने राजस्थान स्पेशल बीएसटीसी फॉर्म (Rajasthan Special BSTC Form) भरवाया है तो आपको राजस्थान स्पेशल बीएसटीसी सिलेबस 2024 (Rajasthan Special BSTC Syallabus 2024) के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको परीक्षा का पैटर्न समझने में आसानी हो और आप अच्छे नंबर से पास हो जाएं।
आज इस लेख में हम आपको राजस्थान स्पेशल बीएसटीसी सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड (Rajasthan Special BSTC Syallabus 2024 PDF Download) उपलब्ध करवा रहे हैं जिसके द्वारा आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और अच्छा बना सकते हैं। तो चलिए शुरु करते हैं –
Contents
Rajasthan Special BSTC Syallabus
14 जून 2024 तक देशभर में स्पेशल बीएसटीसी के आवदेन किए जा सकते है। यदि आप स्पेशल बीएसटीसी करना चाहते हैं तो 14 जून से पहले आवेदन कर दें।
स्पेशल बीएसटीसी परीक्षा का चयन दो माध्यम के द्वारा किया जाएगा पहले माध्यम में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा उसके बाद दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों के दस्तावेज सही पाए जाएंगे उन्हें ही अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।
इसलिए हम आप सभी पाठकों को सलाह देते हैं कि आप आवेदन करने के साथ-साथ दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) भी तैयार करवा लें, क्योंकि कई बार आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाने में अधिक समय लग जाता है, अगर आप अभी से अपने दस्तावेज बनवाने शुरू कर देंगे तो आपको आगे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
यह भी देखें | Special BSTC College List in Rajasthan 2024 |
यह भी देखें | Rajasthan BSTC Previous Year Paper PDF Download |
यह भी देखें | Rajasthan Patwari Syllabus 2024 PDF in Hindi |
Rajasthan Special BSTC Syallabus 2024 in Hindi
यहां पर आपको राजस्थान स्पेशल बीएसटीसी सिलेबस हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाया गया है जिससे आपको सिलेबस समझने में आसानी होगी
सामान्य ज्ञान
- राजस्थान का इतिहास (historical aspects)
- राजस्थान की राजनीति (political aspects)
- राजस्थान की कला एवं संस्कृति (culture)
- राजस्थान का भूगोल (Geographical aspects )
- राजस्थान का साहित्य (Literature)
- राजस्थान का पर्यटन (tourism)
- राजस्थान की अर्थव्यवस्था (economy)
- लोक जीवन (folk life)
Teaching Aptitude
- शिक्षण अधिगम (Teaching Learning)
- नेतृत्व गुण (Leadership Qualities)
- व्यावसायिक अभिवृत्ति (Professional Aptitude)
- सृजनात्मकता (Creativity)
- सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (continuous and comprehensive evaluation)
- संप्रेषण कौशल (communication skills)
- सामाजिक संवेदनशीलता (Social sensitivity)
तार्किक (रीजनिंग)
- तार्किक योग्यता (Reasoning Ability)
- दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता (Partial similarity or isomorphism of two objects)
- विभेदीकरण (Differentiation)
- सम्बन्धता (relatedness)
- विश्लेषण (Analysis)
- तार्किक चिन्तन (logical thinking)
सामान्य अंग्रेजी (General English)
- Comprehension
- Narration
- Spotting Errors
- Prepositions
- Correction of Sentences
- Articles
- Connectives
- Synonym
- Kind of Sentences
- Sentence Completion
- Tense
- Vocabulary
- Antonym
- One Word Substitution
- Spelling Errors
सामान्य हिंदी (General Hindi)
- शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द
- युग्म शब्द
- संधि
- वाक्य विचार
- शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
- मुहावरे एवं कहावतें
- उपसर्ग
- समास
- प्रत्यय
- वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
संस्कृत
- स्वर
- व्यंजन(उच्चारण स्थान)
- उपसर्ग एवं प्रत्ययशब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग)
- धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार)
- लिंग एवं वचनसंधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि)
- समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास)
- विभक्तियां एवं कारक ज्ञान
Rajasthan Special BSTC Syallabus 2024 PDF Download
यहां दिए गए लिंक से आप राजस्थान स्पेशल बीएसटीसी सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं –
Special BSTC Syallabus 2024 PDF | Click here |
BSTC 2024 Syllabus PDF | Click here |
Home | Click here |
सामान्य प्रश्न और उत्तर (FAQS)
स्पेशल बीएसटीसी में कौन कौन से कोर्स होते हैं?
भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा स्पेशल बीएसटीसी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (Child with special needs) को पढ़ाने का कोर्स होता है। इस कोर्स के लिए बिना किसी परीक्षा के केवल नंबर के आधार पर प्रवेश दिया जाता हैं। इसका आयोजन हर साल किया जाता है।
स्पेशल बीएसटीसी सिलेबस पीडीएफ़ कैसे डाउनलोड करे?
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से या हमारी वेबसाइट पर दिए गए लिंक के द्वारा आप स्पेशल बीएसटीसी सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
स्पेशल बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए?
स्पेशल बीएसटीसी पास करने के लिए आपके लगभग 40% अंक होने चाहिए इसके अलावा यदि आपने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा 50% अंकों के साथ उत्तरण की है तो ही आप इसमें प्रवेश ले सकते हैं।
Special bstc 1st year syllabus pdf?
स्पेशल बीएसटीसी प्रथम वर्ष का सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
निष्कर्ष
साथियों आज हमने इस लेख में राजस्थान स्पेशल बीएसटीसी सिलेबस (Rajasthan Special BSTC Syallabus) के बारे में जानकारी दी है और साथ ही राजस्थान स्पेशल बीएसटीसी सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड (Rajasthan Special BSTC Syallabus 2024 PDF Download) लिंक उपलब्ध करवाया है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आज इस लेख को पढ़कर आपकी सहायता हुई होगी और आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इस जानकारी को अपने दोस्तों और सहपाठियों के साथ अवश्य शेयर करें ।
टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल के द्वारा हमारे साथ जुड़े जिससे आपको भविष्य में भी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहे।