Rajasthan BSTC 2024 Syllabus in Hindi | BSTC 2024 Exam pattern

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राम राम मित्रो, लाखों अभ्यर्थियों ने राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2024 के लिए आवेदन किया है। अब सभी अभ्यर्थी इस असमंज में पड़ गए हैं कि राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस (Rajasthan BSTC 2024 Syllabus) क्या होगा ?

यदि आप भी इसी असमंज में है तो चिंता मत करिए, आज हम आपको राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस हिंदी (Rajasthan BSTC 2024 Syllabus in hindi) में बताने वाले हैं और साथ ही हम आपको राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड (Rajasthan BSTC 2024 Syllabus PDF download) भी उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे आपको अपने एग्जाम की तैयारी करने में आसानी होगी तो चलिए शुरू करते हैं –

Rajasthan BSTC 2024 Syllabus

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा इस वर्ष प्री बेसिक स्कूल ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सर्टिफिकेट लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा।

यहां हमने आपकी सुविधा के लिए राजस्थान बीएसटीसी 2024 सभी विषयों (Rajasthan BSTC 2024 all Subjects) के अनुसार राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस का विवरण दिया है। इस लेख में आपको राजस्थान प्री डीएलईडी एग्जाम 2024 सिलेबस (Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2024 Syllabus) सामान्य और संस्कृत विषय में उपलब्ध करवाया गया हैं।

Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2024 Syllabus

Rajasthan BSTC 2024 Syllabus in Hindi
एग्जाम का नामराजस्थान प्री बेसिक स्कूल ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट 2024
(Rajasthan Pre Basic School Training Certificates) (BSTC)
यूनिवर्सिटीवर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा
कोर्सप्री डीएलईडी
(Pre D.El.Ed) (BSTC)
एग्जाम टाइपएंट्रेंस एग्जाम
कुल प्रश्न
(Rajasthan BSTC 2024 Total Questions)
200
कुल अंक
(Rajasthan BSTC 2024 Total marks)
600

Rajasthan BSTC 2024 Exam Pattern

बीएसटीसी परीक्षा में मानसिक क्षमता विषय से संबंधित कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, शिक्षण योग्यता विषय से संबंधित कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे, वहीं हिंदी या संस्कृत विषय से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।

यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में अभ्यार्थियों से सारे प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जायेंगे। परीक्षा के हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन भाग होंगे। अंग्रेजी वाला भाग सभी अभ्यार्थियों को हल करना होगा। अभ्यार्थियों को हिंदी और संस्कृत दोनों से एक भाग को हल करना होगा।

Rajasthan BSTC Exam 2024 Total Questions and Marks :

Rajasthan BSTC Exam 2024 Pattern Subject wiseQuestions Marks
General Knowledge (GK)50150
Mental Ability50150
Teaching Aptitude50150
Language Ability (Sanskrit or Hindi)3090
Language Ability ( English )2060
Total200600

Rajasthan BSTC Exam Pattern :

  • प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे ।
  • प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  • परीक्षा में कुल 4 खंड होंगे और प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न दिए जायेंगे ।
  • परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी और कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • प्रश्न पत्र की समय अवधि 3 घंटे की होगी।
  • किसी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक कटौती (नेगेटिव मार्किंग) नहीं की जाएगी।
यह भी देखेंRajasthan BSTC Previous Year Paper PDF Download
यह भी देखेंRajasthan BSTC 2024 Exam Date
यह भी देखेंSpecial BSTC College List in Rajasthan 2024

Rajasthan BSTC 2024 Syllabus in Hindi

Rajasthan BSTC 2024 Exam pattern

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 एक चरण में आयोजित की जाएगी। ऑफलाइन लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता, शिक्षण योग्यता और भाषा क्षमता जैसे विभिन्न विषय शामिल होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस लिखित परीक्षा में कुल प्रश्न 200 होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंकों के लिए अलग-अलग भार दिए गए हैं। उम्मीदवारों को पेपर शुरू होने के 180 मिनट के भीतर पेपर पूरा करना होता है। प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होता है। उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा का तरीका ऑनलाइन होगा।

Raj BSTC 2024 Syllabus Topic Wise

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के पाठ्यक्रम को कुल चार खंडों में विभाजित किया गया है – राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस में मेंटल एबिलिटी, राजस्थान की जनरल अवेयरनेस, टीचिंग एप्टीट्यूड और लैंग्वेज एबिलिटी इन चारो पर टॉपिक दिए गए हैं।

बीएसटीसी 2024 (BSTC 2024) या प्री डीएलईडी (Pre D.El.Ed) एक प्रवेश परीक्षा है, जो विद्यार्थी इस परीक्षा को उतरन करते हैं वही बीएसटीसी की आगे की शिक्षा के योग्य माने जाते हैं। राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2024 नीचे दिया गया है –

  • मानसिक क्षमता
  • सामान्य जागरूकता
  • शिक्षण योग्यता
  • भाषा क्षमता (i) अंग्रेजी (ii) संस्कृत (iii) हिंदी

General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)

  • ऐतिहासिक पक्ष
  • राजनैतिक पक्ष
  • कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष
  • आर्थिक पक्ष
  • भौगोलिक पक्ष
  • लोक जीवन
  • सामाजिक पक्ष
  • पर्यटन पक्ष

Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)

  • तार्किक योग्यता
  • दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता
  • विभेदीकरण
  • सम्बन्धता
  • विश्लेषण
  • तार्किक चिन्तन

Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) : (50 प्रश्न)

  • शिक्षण अधिगम
  • नेतृत्व गुण
  • सृजनात्मकता
  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन
  • संप्रेषण कौशल
  • व्यावसायिक अभिवृत्ति
  • सामाजिक संवेदनशीलता

Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)

बीएसटीसी परीक्षा 2024 के पेटर्न मे हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन पार्ट होंगे। अंग्रेजी वाला पार्ट सभी अभ्यार्थियों को हल करना अनिवार्य होगा और हिंदी या संस्कृत दोनों में से किसी एक का चयन करके अभ्यर्थी अपना पेपर हल कर सकते हैं।

1. English – (20 प्रश्न) :
  • Comprehension
  • Narration
  • Spotting Errors
  • Prepositions
  • Correction of Sentences
  • Articles
  • Connectives
  • Synonym
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors
2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न) :
  • स्वर (केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए)
  • व्यंजन(उच्चारण स्थान)
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग)
  • धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार)
  • लिंग एवं वचन
  • संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि)
  • समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास)
  • विभक्तियां एवं कारक ज्ञान
3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न) :
  • शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • संधि
  • वाक्य विचार
  • शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें
  • उपसर्ग
  • समास
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
यह भी देखेंRajasthan BSTC Old Paper PDF Download (15 साल पुराने पेपर)
यह भी देखेंRajasthan BSTC 2024 Form Last Date (बीएसटीसी फॉर्म की पूरी जानकारी)

How to Check Rajasthan BSTC Syllabus 2024

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2024 डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा –

  • सर्वप्रथम बीएसटीसी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • यहां आपको नवीनतम जानकरी वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको “Rajasthan BSTC Syllabus 2024” लिंक देखने को मिलेगी उस पर क्लिक करें।
  • अब आप आधिकारिक वेबसाइट द्वारा बीएसटीसी सिलेबस डाउनलोड कर पायेंगे।

Rajasthan BSTC Syllabus 2024 PDF Download

Rajasthan BSTC 2024 Syllabus PDF Download

यहां दिए गए लिंक के द्वारा आप राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2024 पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं (Rajasthan BSTC Syllabus 2024 PDF download in hindi) –

सामान्य प्रश्न और उत्तर (FAQS)

बीएसटीसी परीक्षा 2024 का पैटर्न क्या है?

बीएसटीसी परीक्षा 2024 में मानसिक क्षमता विषय से 50 प्रश्न, शिक्षण योग्यता विषय से 50 प्रश्न, अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न, वहीं हिंदी या संस्कृत विषय से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रकार कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए 2024?

बीएसटीसी 2024 में पास होने के लिए अब 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे पहले केवल 33 प्रतिशत अंकों वाले विद्यार्थी भी पास माने जाते थे परंतु अब पास होने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक निर्धारित कर दिए गए हैं।

बीएसटीसी का नया सिलेबस क्या है?

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के नए सिलेबस को चार भागों में बांटा गया है – राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस में मानसिक योग्यता (Mental Ability), राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता (Teaching Aptitude) और भाषा योग्यता (Language Ability) पर टॉपिक दिए गए हैं।

क्या मैं बिना एंट्रेंस एग्जाम के बीएसटीसी कर सकता हूं?

नही, बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (बीएसटीसी) करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को यह राज्य स्तरीय डिप्लोमा परीक्षा देनी अनिवार्य है। बिना एंट्रेंस एग्जाम के आप बीएसटीसी नही कर सकते।

बीएसटीसी में कितना खर्च आता है?

प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य डीएलएड (बीएसटीसी) में लेने के लिए अब सभी छात्र-छात्राओं को 11,250 रुपए के स्थान पर 16,250 रुपए/वार्षिक देने होंगे। राज्य सरकार ने प्रति स्टूडेंट्स पांच हजार रुपए फीस में बढ़ोतरी की है।

बीएसटीसी में कितने नंबर लाने पर सरकारी कॉलेज मिलती है?

जो छात्र और छात्राएं बीएसटीसी में 65% (लगभग 400 नंबर) से अधिक नंबर के साथ पास होते हैं उन्हें अपनी मनपसंद के कॉलेज मिल जाते हैं। इसके अलावा पिछड़े वर्ग को थोड़ी राहत दी गई है ।

बीएसटीसी कितने वर्ष का कोर्स होता है?

बीएसटीसी दो वर्ष का कोर्स होता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको प्री डीएलइलईडी (pre Dl.El.Ed) परीक्षा पास करनी होती है।

निष्कर्ष (conclusion)

इस लेख में हमने आपको राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस (Rajasthan BSTC 2024 Syllabus) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इस सिलेबस के आधार पर आप अपनी तैयारी शुरू कर दें, जिससे आपका पहली लिस्ट में ही सिलेक्शन हो जाए।

यदि आप राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2024 से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके अवश्य बताएं।

इस जानकारी को अपने दोस्तों से परियों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें। आप सभी को बीएसटीसी एग्जाम के लिए शुभकामनाएं, आपका एग्जाम अच्छा हो, राम जी से यही प्रार्थना है।

शिक्षा जगत से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट (mgsubikaner.in) को समय समय पर देखते रहें। हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ना ना भूले।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now