MGSU Supplementary Exam Form 2024 Last Date, Fees अभी जाने

राम राम मित्रो, क्या आप MGSU Supplementary Exam Form 2024 भरवाना चाहते है और MGSU Supplementary Form 2024 Last Date क्या है ? MGSU Supplementary Form Fees कितनी है? ये सब जानना चाहते हैं ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो आप सही जगह आएं हैं, इस लेख में हम आपको MGSU Supple Exam Form 2024 के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए बिना समय गंवाए प्रारंभ करते हैं –

MGSU Supplementary Exam Form

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा BA, BSC, BCOM, BCA, BBA, MA, MSC, MCOM, MBA आदि वर्ग के अंतिम वर्ष (final year) के विद्यार्थियों को MGSU Supplementary Form भरवाने की सुविधा दी जाती है ।

अगर कोई छात्र किसी कारण वंश, किसी एक विषय में फेल हो गए हैं तो वह केवल उसी विषय की दोबारा परीक्षा देकर पास हो सके और अपनी अग्रिम पढ़ाई जारी रख सकें।

विद्यार्थियों का पूरा एक वर्ष खराब ना हो और उन्हें पुनः सभी विषयों के एग्जाम ना देने पड़े इसलिए बीकानेर विश्वविद्यालय द्वारा Supplementary Exam Form भरवाने की सुविधा दी जाती है।

MGSU Supplementary Form 2024

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा MGSU Supplementary Form जारी किए गए है।

इच्छुक विद्यार्थी तय समय सीमा के अंदर निर्धारित फीस जमा करके, MGSU Supplementary Form 2024 भरवा सकते है। ध्यान रखे यदि अपने निर्धारित समय अवधि के अंदर MGSU Supplementary Exam Form नहीं भरवाया तो आपका 1 साल खराब हो सकता है और आपको सभी एग्जाम दोबारा देने होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसलिए बिना समय गंवाए Supplementary Form भरवा दें क्योंकि फॉर्म भरने के अंतिम दिनों में कई बार वेबसाइट डाउन हो जाती है, जिस कारण बहुत सारे अभ्यर्थी अपना सप्लीमेंट्री फॉर्म नहीं भर पाते इसलिए आप अंतिम तिथि से पहले ही अपना फार्म भरवा लें।

University NameMaharaj Ganga Singh University
Session 2023-2024
TypeMGSU Supplementary Exam Form 2024
CourseBA, BSC, Bcom, BBA, BFA, BA+BED, BSC+BED आदि
MGSU Supplementary Form 2023 Last Date10 September to 20 September
Last Date
(With late Fees)
23 September 2024
Official WebsiteMgsubikaner.in

MGSU Supplementary Exam Form 2024 कैसे भरें?

मित्रो MGSU Supplementary Exam Form को अप्लाई करना बहुत सरल है, यहां पर आपको स्टेप by स्टेप विवरण दिया गया है –

स्टेप 1

सबसे पहले महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की वेबसाइट UNIVindia पर जाएं

स्टेप 2

अब यहां पर Supp Form 2024 का चयन करें

MGSU Supplementry exam form 2023

स्टेप 3

तत्पश्चात apply for Supp Form 2024 का चयन करें

MGSU Supplementry form 2023 last date

अगर आपने अपना फॉर्म पहले भर दिया था तो आप उसका प्रिंट और चालान यहां से चेक कर सकते है।

MGSU Supplementry form 2023 fees

स्टेप 4

अब अपना Course और Class का चयन करें और Generate Form invoice को क्लिक करें

MGSU Supplementry result 2023 date

स्टेप 5

अब अपना रोल नंबर और DOB डालकर Apply for Supp Form 2024 पर क्लिक करें

MGSU Supplementry exam 2023 date

स्टेप 6

अपने विषय का ध्यानपूर्वक चयन करें और अपनी चालान फीस भरे, अंत में अपने फार्म का प्रिंट या PDF लेना ना भूले

MGSU Supplementary Form 2024 Last Date

बीकानेर विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष Revaluation/Retotaling Result जारी करने के 2 से 3 दिन के अंदर MGSU Supplementary Exam Form भरने प्रारंभ हो जाते हैं और लगभग 10 दिन तक Supplementary Form भरने की प्रक्रिया चलती है।

उसके बाद से Supplementary Exam होते है और सप्लीमेंटरी एग्जाम होने के लगभग 1 महीने बाद में Supplementary Result जारी किया जाता है ।

अलग-अलग संकायों और कोर्स के लिए अंतिम तिथि अलग-अलग हो सकती है इसलिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने संकाय और अपने कोर्स के अनुसार MGSU Supplementary Exam Form 2024 Last Date देख लें।

MGSU Supplementary Form 2024 Fees

साथियों बीकानेर यूनिवर्सिटी के द्वारा MGSU Supplementary Form Fees 2024 निम्न प्रकार निर्धारित की गई है –

BA, BSC, BCOM और BCA, BBA, BFA एवम BA+BED, BSC+BED 450 रुपए
विधि पार्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 550 रुपए

सभी विद्यार्थी तय समय के अंदर अपना फार्म भरवाकर, अपना चालान भर देंवे अन्यथा उनका MGSU Supple Form 2024 रद्द माना जाएगा ।

MGSU Supplementary Exam 2024 Timetable

MGSU Supplementary Exam Form 2024 fees

Supplementary Form भरने के 10 – 15 दिनों के भीतर ही आपके MGSU Supplementary Exam प्रारंभ हो जाएंगे । अक्टूबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह तक Supplementry exam शुरू हो जाएंगे।

यहां पर Supplementry परीक्षा करवाने में अधिक समय नहीं लिया जाता है क्योंकि विद्यार्थियो को आगे की कक्षाओं के लिए भी आवेदन करना होता है और साथ ही यूनिवर्सिटी को भी आगे वार्षिक एक्जाम फॉर्म भरवाना शुरू करना होता है।

इसलिए आप सप्लीमेंट्री फॉर्म भरवाते ही अपनी पढ़ाई जारी कर दें ताकि आप आराम से पास हो जाएं।

यहां देखे – MGSU Supplementary exam Time Table 2024

MGSU Supplementary Exam Admit Card 2024

MGSU Supplementary Exam Form 2024

जैसे ही बीकानेर विश्वविद्यालय द्वारा आपकी Supplementary Exam 2024 Date जारी की जाएगी, तुरंत ही MGSU Supplementary Admit Card 2024 जारी कर दिए जाएंगै। आप नीचे दिए गए लिंक द्वारा MGSU Supple Admit Card 2024 Download कर सकते है ।

यहां देखे – MGSU Supplementary Admit Card 2024

MGSU Supplementary Result 2024

MGSU Supplementary result 2024

Maharaja Ganga Singh University Bikaner द्वारा सप्लीमेंट्री फॉर्म भरवाने से सप्लीमेंट्री एग्जाम करवाने तक की प्रक्रिया 35- 40 दिन में पूरी कर ली जाती है।

MGSU Supplementary Exam 2024 पूर्ण होने के 15- 20 दिन के भीतर पूरक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाता है जिससे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और वह अग्रिम कक्षाओं के लिए अपना आवेदन सुनिश्चित कर सकें ।

इस वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक MGSU Supplementary Exam Result 2024 जारी कर दिया जायेगा। हम यहां पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट देखने की डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं जिससे आप अपना परीक्षा परिणाम आराम से देख सकते हैं ।

यहां देखे – MGSU Supplementary Result 2024

FAQS About MGSU Supplementary

MGSU Supplementary Form 2024 Last Date ?

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा MGSU Supplementary Exam Form भरवाने के लिए 10 सितंबर से 20 सितंबर का समय सामान्य फीस में और 23 सितंबर तक लेट फीस में निर्धारित किया है।

MGSU Supplementary Time Table 2024 ?

महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा सितंबर महीने के अंत तक MGSU Supplementary Exam Time Table 2024 जारी किया जाएगा

MGSU Supplementary Admit Card 2024 ?

बीकानेर यूनिवर्सिटी द्वारा 2024 के अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक MGSU Supplementary Exam Admit Card जारी किए जाएंगे, हमारी वेबसाइट पर दिए गए Direct Link से आप अपना admit card डाउनलोड कर सकते है।

MGSU Supplementary Exam 2024 ?

MahaRaja Ganga Singh University Bikaner, इस वर्ष अक्टूबर माह में MGSU Supplementary Exam का आयोजन करवा रहे हैं।
विद्यार्थी Supplementary Exam का टाइम टेबल, Admit कार्ड और रिजल्ट हमारी वेबसाइट पर दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

MGSU Supplementary Result 2024 kab aayega ?

बीकानेर विश्वविद्यालय द्वारा MGSU Supplementary Result अक्टूबर महीने के अंत तक जारी किया जाएगा। हमारी वेबसाइट पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

MGSU Supplementary Result 2024 Date ?

Maharaja Ganga Singh University Bikaner will announce Supplementary Result in end of October 2024. Click here for Direct Result link.

How do I contact MGSU?

MGSU Bikaner helpline number 0151-222 7125 (Helpline No.,10am-5pm) 0151-221 0076 (Query)

निष्कर्ष

दोस्तो इस लेख में हमने आपको विस्तार से MGSU Supplementary Exam Form 2024 के बारे में जानकारी दी है।

हमे पूरा विश्वास है कि अब आपके सभी प्रश्न दूर हो गए होंगे, यदि अभी भी आपको कोई परेशानी हो रही है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

जिससे जब भी आपके एडमिट कार्ड और परीक्षा होने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आए तो आप हमारी वेबसाइट पर एक स्थान से ही अपना Supplementary – Admit card, Time Table, और Supplementary results देख सकते हैं।

आप हमारी वेबसाइट की web App को इंस्टॉल कर ले जो की मात्र 2MB से भी छोटी ऐप है, इससे भविष्य में भी आप हमसे जुड़े रहेंगे और हम आपको शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाए देते रहेंगे।

राम राम 🕉️🇮🇳

अपने दोस्तो के साथ ये जानकारी फेसबुक, व्हाट्सएप, पर शेयर करना ना भूले ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now