REET Admit Card 2025 Download Link Level 1 and Level 2

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हेलो दोस्तो, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही रीट एडमिट कार्ड 2025 (REET Admit Card 2025) जारी करेगा। फरवरी महीने की दिनांक 19 या 20 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, यदि आपने रीट का फॉर्म भरा है तो आपको ये जानकार प्रसन्नता होगी कि इस लेख में हम आपको REET Admit Card 2025 Download Link उपलब्ध करवा रहे हैं

आज इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि रीट एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें और रीट एडमिट कार्ड किस तिथि को जारी किए जाएंगे हैं। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे की परीक्षा केंद्र पर जाते समय किन बातों का ध्यान रखें और कौनसे डॉक्यूमेंट्स आपको साथ लेकर जाने होंगे ।

REET Admit Card Details

पोस्ट का नामREET Admit Card 2025
बोर्ड का नामराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
एग्जाम का नामREET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers)
परीक्षा स्तर लेवल 1 और लेवल 2
परीक्षा प्रकारऑफलाइन
कुल समय2 घंटे 30 मिनट
एडमिट कार्ड की स्थितिजल्द ही जारी किया जाएगा
REET Admit Card 2025 Release Date19 Feburary 2025
REET 2025 Exam Date27 February 2025
REET Admit Card 2025 Download Linkreet2024.co.in
Helpline Number0145 2630436, 0145 2630437
Helpline Emailrajbserreet2024@gmail.com

Rajasthan REET Admit Card 2025 Notice

राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड (RBSE) 27 फरवरी 2025 को REET लेवल 1 और 2 परीक्षा आयोजित करेगा। REET 2025 परीक्षा के लिए कुल 14,29,172 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल 1 के लिए 3,46,444, लेवल 2 के लिए 9,68,074 और दोनों लेवल के लिए 1,14,654 आवेदक शामिल हैं।

REET परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी 19 फरवरी 2025 को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थी लॉगिन कार्ड जमा करने के बाद अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और अपना परीक्षा केंद्र, परीक्षा शिफ्ट, रिपोर्टिंग समय आदि देख सकते हैं।

REET Admit Card 2025 Download Link

REET Admit Card 2025 Official website

REET एडमिट कार्ड आपको ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा, इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्कता नहीं है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट अवश्य निकलवा लेंवे।

Reet 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – reet2024.co.in

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
REET Admit Card 2025 Level 1 Name Wise Download Click here
REET Admit Card 2025 Level 2 Name Wise Download Click here

REET Admit Card 2025 Download कैसे करें

राजस्थान रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं
  • मुख्य पेज के बाईं ओर दिए गए REET Admit Card Download Link पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने REET 2025 Admit Card Download page खुल जाएगा।
  • अब यहां अपना लेवल, जन्म तिथि चुनें और आगे बढ़ने के लिए दिए गए स्थान पर चालान नंबर और माता का नाम सही से भरें।
  • इसके बाद सिक्योरिटी कोड भरें।
  • अंत में REET 2025 Admit Card Download करने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करें, आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट ले सकते हैं।

ध्यान दे जैसे ही विभाग द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा तुरंत ही सभी विद्यार्थियों को एसएमएस द्वारा और ईमेल के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।

REET Exam 2025 Negative Marking

रीट परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग में कुछ बदलाव किए गए हैं इन्हें ध्यान से समझिए

  • राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 में दिए गए प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर या उत्तर ना देने पर परीक्षार्थी के 1/3 अंक काटे जाएंगे।
  • यदि आप 3 गलत उतर देते हैं तो आपका 1 अंक काटा जाएगा
  • आपको जो प्रश्न नहीं आता है, उसे खाली छोड़ देते हैं तो भी आपका 3 प्रश्न खाली छोड़ने पर 1 अंक काटा जाएगा ।
  • यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो आप “none of the above” विकल्प का चयन करेंगे ।
  • यदि आप पूरी परीक्षा में 10% से अधिक प्रश्न खाली छोड़ देते हैं, तो आपके अंक तो काटे जाएंगे साथ ही आपको आने वाली परीक्षाओं के लिए भी अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा जिससे आप आने वाली परीक्षाओं में भाग नहीं ले पाएंगे ।
  • इसलिए कोई भी प्रश्न खाली ना छोड़ें

REET Exam 2025 Update

साथियों परीक्षा देने जाते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें –

क्या करें

  • रीट एग्जाम एडमिट कार्ड लेकर जाएं
  • आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट इनमे से कोई एक आईडी प्रूफ लेकर जाएं
  • 2 पारदर्शी नीले (transparent blue) पेन
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • परीक्षा केंद्र पर 1 घंटा पहले पहुंच जाएं

क्या ना करें

  • कोई भी उपकरण जैसे घड़ी, मोबाइल, इयरफोन, कैलकुलेटर, माइक्रोफोन आदि ना लेकर जाएं
  • किसी भी प्रकार की धातु से बनी वस्तु जैसे चूड़ी, कड़ा, ताबीज, माला आदि ना पहन कर जाएं
  • सामान्य कपड़े पहन कर जाएं
  • जूते नहीं, चप्पल पहन कर जाएं

REET 2025 Exam Pattern

मित्रो वर्ष 2025 में होने वाली रीट परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कुल 5 भाग में बराबर बांटा हुआ होगा, जिसमे सभी विषयों से समान अंक के समान प्रश्न पूछे जायेंगे –

REET Exam Pattern 2025 for Level 1

Subject Questions Marks
Child Development and Teaching Methods 30 Question30
Language 1st30 Question30
Language 2nd30 Question30
Mathematics and Science30 Question30
Social Studies30 Question30
Total 150 Questions 150 Marks

REET Exam Pattern 2025 for Level 2

Subject Questions Marks
Child Development and Teaching Methods 30 Question30
Language 1st30 Question30
Language 2nd30 Question30
Mathematics and Science30 Question30
Social Studies30 Question30
Total 150 Questions 150 Marks

REET Exam 2025 Centre List

राजस्थान शिक्षा बोर्ड पूरे राज्य में रीट परीक्षा आयोजित करेगा, हमारे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार राजस्थान के 41 जिलों और 48 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अन्यथा अपने एडमिट कार्ड के द्वारा परीक्षा केंद्र देख सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट mgsu bikaner से भी सेंटर लिस्ट देख सकते हैं।

FAQs

REET Admit Card 2025 Date क्या है?

REET परीक्षा के एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जायेंगे।

REET 2025 Official website?

REET 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट https://reet2024.co.in/ है। हमारी वेबसाइट पर दिए गए लिंक से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

REET Admit Card 2025 कब आएगा?

18 या 19 फरवरी 2025 को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विभाग द्वारा रेट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

REET Exam 2025 Date क्या है?

रीट 2025 का एग्जाम 27 और 28 फरवरी को राजस्थान के कई जिलों में आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment